Thursday, August 23, 2018

Let's rehabilitate Kerela






फिर से केरल बसाना  है ....
इसे हरा - भरा बनाना है  ,
हुआ बड़ा अनर्थ इसके साथ  ,
बाढ़ ने बहा लिया इसे रातों - रात ,
हमे फिर भी नहीं घबराना  है ,
फिर से केरल बसाना है |

फिर से केरल  बसाना  है .....
जो खो चुके अपना बना बनाया घर ,
ज़िनके कट गए ना जाने कितने पर ?
उन परों को फिर से वहीं सजाना है  ,
उन्हे खुद उड़ने के काबिल बनाना है ,
फिर से केरल बसाना है |

फिर से केरल बसाना है ....
उन सब को आर्थिक रुप से सक्षम बनाना है  ,
हम देंगे उन्हे हर संभव मदद ,
ये हमारे ही तो हैं कहे शबद ,
फिर किस बात का शर्माना है ?
फिर से केरल बसाना है |

No comments:

Post a Comment